उरुग्वे के अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने रविवार देर रात खेले गए स्पेनिश फुटबॉल लीग “ला लीगा” के 16वें दौर के मैच में इस्पेनॉल पर 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की।
घरेलू दर्शकों के बीच कैंप नाऊ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के साथ बार्सिलोना ने लीग तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। वो रीयल मैड्रिड (37 अंक) से तीन अंक पीछे है।
सुआरेज ने मुकाबले के पहले हाफ के 18वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना का खाता खोला। पहले हाफ की समाप्ति तक बार्सिलोना ने इस्पेनॉल पर 1-0 की बढ़त बनाए रखी। इसके बाद दूसरे हाफ में 67वें मिनट में सुआरेज ने दूसरा गोल दागा।
इसके एक मिनट बाद लियोन मेसी की मदद से जोर्डी एल्बा (68वें मिनट) ने एक मिनट बाद ही टीम का तीसरा गोल दाग दिया। मेसी की ओर से 90वें मिनट में किए गए चौथे गोल से बार्सिलोना ने मुकाबले में जीत हासिल की। इस्पेनॉल के लिए डिएगो लोपेज रोड्रिगुएज ने 79वें मिनट में एकमात्र गोल कर सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal