लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मेरठ के शहीद जवान देवेद्रं सिंह बिष्ट, गाजीपुर के शहीद मनोज कुमार कुशवाहा तथा शहीद शशांक कुमार सिंह के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर है।
मालूम हो कि देवेंद्र सिंह बिष्ट सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में तैनात थे और छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हो गए थे जबकि मनोज कुमार कुशवाहा एवं शशांक कुमार सिंह 57 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal