थ्रोमोसिस से राहत के लिए सरकार ने सोनू को पहली किस्त में तीस हजार रुपये दिए हैं। पुरवा के बैगांव निवासी सोनू शुक्ला (32) मुंबई में शिरडी मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान चलाते थे। 2011 में उन्हें दाएं पैर में असहनीय दर्द हुआ। मुंबई में डाक्टर ने थ्रोमोसिस(एक ऐसी बीमारी जिसमें नसों में खून जम जाता है) से पीड़ित पाया।
मुंबई में एक साल तक चले उपचार में सोनू को दुकान बेचनी पड़ी। इलाज में फायदा न होने पर वह परिवार के साथ गांव लौट आए। यहां वह चार साल से बीमारी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान सारी जमा पूंजी खर्च हो गई। 2015 में बीमारी बढ़ने पर डॉक्टर ने दायां पैर काट दिया था।
सरकार से इलाज में मदद के लिए 2013 में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। मदद नहीं मिली। तब से वह लगातार पत्र लिख रहे हैं। तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इलाज में आर्थिक मदद का आश्वासन मिला। सरकार ने इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कालेज के खाते में तीस हजार रुपये भेज दिए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal