
सेना के जवान यज्ञ प्रताप के नए वीडियो सामने आए हैं। य़े वीडियो यज्ञ प्रताप की पत्नी रिचा ने जारी किए हैं। इन वीडियो से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। पहले वीडियो में यज्ञ प्रताप गाड़ी साफ करते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरे वीडियो में वो कुत्ता घुमाते हुए दिखाई दे रहा है। तीसरे वीडियो में सामान उठाते हुए दिखाई दे रहा है।
यज्ञ प्रताप की पत्नी ने ये वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि सेना के अधिकारी उनके पति से अधिकारी घरेलू काम करवाते हैं और उनसे गाड़ी साफ करवाई जाती है। साथ में वो अधिकारियों के कुत्ते को घुमाते हैं। यहां तक कि घरेलू सामान भी मंगवाया जाता है। पति से घऱेलू काम करवाने के विरोध में उनकी पत्नी रिचा सिंह घर में ही भूख हड़ताल पर बैठ गईं हैं।
रिचा के मुताबिक जबसे उनके पति का वीडियो वायरल हुआ है उनसे मोबाइल छीन लिया गया है। यज्ञ प्रताप की पत्नी ने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री को लेटर लिख जवानों से अधिकारियों के काम करवाने का विरोध किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal