आज के इस नए युग में लड़की नाम की आफत बहुत आम बात हो गयी है. इनके पास न तो काम होता और न ही कोई टेंशन|लडकियाँ कभी कुछ तो कभी कुछ और ही ट्रेंड लेकर बाजार में आती है. कभी बालों का लुक कुछ और होता है तो कभी फेस पर कोई अलग ही एक्सप्रेशन नजर आता है. अब एक नया ट्रेंड सामने आया है जिसमे लड़कियां अपने जिस्म के एक हिस्से पर टैटू बनवा रही है. अज कल साइड बूब टैटू इन नवजवान लड़कियों में पॉपुलर हो गया है|
साइड बूब टैटू से बढ़ेगी और अधिक आकर्षण
अब ये हिस्सा भी ऐसा है कि किसी की नजर यहाँ एक बार पड़ जाए तो फिर हटाए से ना हटे. जी हाँ, यहाँ जगह है साइड बूब. अब आप ही बताइए अगर किसी लड़की के साइड बूब पर कोई टैटू बना हो तो क्या आप खुद को इसे देखने से रोक सकते है.
लेकिन अब यह महिलाओं के लिए तो एक ट्रेंड बन गया है और वे अपने साइड बूब पर छोटे से सिंबल से लेकर बड़ी चीजों का भी टैटू बनवा रही हैं. देखने में भी यह काफी उत्तेजक लगता है और मर्दो को अपनी तरफ भी आकर्षित करती है. कुछ महिलाओं ने इस तरह से टैटू बनवाकर सोशल मीडिया पर भी डाले है जहाँ से लोगो ने इसे काफी पसंद किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal





