संजय दत्त की बायोपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्म बन गई है. संजू की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. संजू ने वो कर दिखाया है जो अब तक हिंदी सिनेमा की कोई फिल्म नहीं कर सकी. रणबीर कपूर की फिल्म ने एक दिन में बाहुबली का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक बाहुबली ने अकेले तीसरे दिन 46.50 cr की कमाई की थी. लेकिन संजू तीसरे दिन की कमाई 46.71 cr के साथ रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्म बन गई है.
संजू बनी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर, तोड़ा पद्मावत का रिकॉर्ड