 साईं बाबा के चमत्कार को कौन नही जानता है बाबा अपने भक्तों की हर मुराद को पुरी करतें हैं। यही कारण है के महारष्ट्र के शिर्डी में पूरी दुनिया से हर साल करोड़ो भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं।
साईं बाबा के चमत्कार को कौन नही जानता है बाबा अपने भक्तों की हर मुराद को पुरी करतें हैं। यही कारण है के महारष्ट्र के शिर्डी में पूरी दुनिया से हर साल करोड़ो भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं।
लेकिन इन दिनों शिर्डी में हुए एक चमत्कार की चर्चा लोगों के जुबान पर है। आप को जानकर यह हैरानी होगी की शिर्डी में बने नए साईं बाबा के प्रसादालय में एक साईं बाबा की बड़ी मूर्ति बनी हुई है और उस मूर्ति में अचानक एक घंटे तक बूंद बूंद कर पानी निकलने लगा। 
साईं बाबा के इस नए प्रसादालय में साईं बाबा के दर्शन के बाद भक्त आतें हैं उनका प्रसाद खाने के लिए। मंगलवार के दिन साईं बाबा की मूर्ति के उंगली से पानी निकलने लगा और यह करीब एक घंटे तक चला जिसे देख वहां पर सभी भक्त हैरान हो गए और और इस चमत्कार को लोग देखने लगे और उसकी के फोटो निकाला जो की अब सभी जगह वायरल हो रहा है। इस खबर की चर्चा कुछ ही मिनटों में सब जगह पर होने लगी और व्हाट्स एप और फेसबुक पर लोगों ने इसे एक चमत्कार कहना शुरू कर दिया।
इस अद्भुत चमत्कार को देखने के लिए शिर्डी में बड़ी संख्या में भक्त पहुचने लगे थे। आप को बता दें की शिर्डी में साईं बाबा के समाधी से कुछ ही दूर पर साईं बाबा का एक नया प्रसादालय बनाया गया है जिसके बाहर साईं बाबा की एक बड़ी प्रतिमा बनाई गई है। जिसमे यह दर्शाया गया है की साईं बाबा के बड़े हंडी में खाना बना रहे हैं। इसी साईं बाबा के मूर्ति के उंगली से जब बूंद बूंद पानी नीलने लगा तो इसे भी लोगों ने एक चमत्कार का नाम दिया और पूरी श्रधा से साईं बाबा को निहारते रहें।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
