हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया Father’s Day मनाती है। पिता आपके परिवार का वह सदस्य है जो कभी अपने प्यार को ज़ाहिर नहीं कर पता मगर, यही वो सदस्य है जो आपकी सारी ज़रूरतें का ध्यान रखता है। आज Father’s Day के ख़ास मौके पर हम आपको मिलाएंगे बॉलीवुड के कूल डैडीज़ से जो अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते हैं।
संजय दत्त अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। बेटी त्रिशाला, इकरा और बेटे शहरान के साथ समय बीताने का कोई मौका नहीं छोड़ते। संजय की बेटी इकरा और उनके बेटे शहरान उनके साथ मुंबई में रहते हैं और उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला US में। मगर, ऐसा नहीं है कि संजय त्रिशाला से दूर रहते हैं। आपको बता दें कि दोनों अक्सर वीडियो चैट करते हैं। त्रिशाला ने उनसे कहा कि क्या होगा अगर वो किसी को डेट करे तो? ऐसे में एक पिता का क्या रिएक्शन होगा? सोचिये! लेकिन, संजय इस बात को लेकर इतने कूल थे कि उन्होंने कुछ नहीं कहा और कहा कि अच्छी बात है!