बॉलीवुड अभिनेता शाहिद और श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में मूवी के सेट से दोनों स्टार्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें शाहिद और श्रद्धा सेट पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शाहिद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मूवी की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है. फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू घरों में रह रहे हैं.शाहिद-श्रद्धा की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के सेट पर हुआ ये मजेदार वाकया

खबरों की मानें तो के प्रोड्यूसर्स ने 10 घरों का सलेक्ट किया किया है, जिसमें फिल्म की पूरी टीम रह रही है. लेकिन शुरू में प्रोड्यूसर्स ने 5 स्टार होटल में रहने का ही फैसला किया था, लेकिन सभी अच्छे होटल्स देहरादून के करीब हैं. अगर टीम उन होटलों में टीम रहती तो शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने तक रोज 3 घंटे लगते. इस बीच शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने इसे मजेदार बना दिया, दरअसल, शूटिंग के दौरान अचानक बत्ती गुल हो गयी. जिसकी वजह से शूटिंग को कई घंटो तक रोकना पड़ा. यह फिल्म बिजली चोरी के इर्दगिर्द घुमती है.

फिल्म में शाहिद वकील की भूमिका में हैं. वहीं श्रद्धा कपूर ललिता नौटियाल नामक लड़की के रोल में नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में यामी गौतम का भी लीड रोल है. फिल्म इस साल 31 अगस्त को रिलीज होगी. इस मूवी को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले डायरेक्टर ने अक्षय कुमार स्टारर ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ को निर्देशित किया था.