‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह ने अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर शाहिद कपूर को फाइनल किया गया है।
फिल्म में शाहिद के अपोजिट कटरीना कैफ और इलियाना डीक्रूज के नाम की चर्चा चल रही थी। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में शाहिद के अपोजिट श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया है। इससे पहले श्रद्धा और शाहिद फिल्म हैदर में साथ नजर आए थे।
‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर वकील के किरदार में नजर आएंगे। यह एक सोशल ड्रामा है जिससे बिजली के मोटे बिलों की मार झेल रहे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी।