कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार (स्थानीय समय) को गुयाना के उपराष्ट्रपति भारत जगदेव से मुलाकात की। बता दें कि शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जॉर्जटाउन, गुयाना पहुंचा यहां पर भारतीय प्रवासियों द्वारा सभी सदस्यों का उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
गुयाना पहुंचने पर शशि थरूर ने यहां के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अग्रिम बधाई दी। इसके साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य साझा किया। थरूर ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ेगा और इसके पीछे सभी लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का काम करेगा।
जानिए क्या बोले शशि थरूर?
गुयाना पहुंचे शशि थरूर ने कहा कि हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है। हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना है, चाहे वह कहीं भी हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमें उन सभी लोगों को कठघरे में लाना है, जो इस आतंकवाद के पीछे छिपे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुयाना में भारतीय समुदाय और प्रवासी भारतीयों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का जोरदार तालियों और उत्साह के साथ स्वागत किया। पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे आतंकी कृत्यों के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों ने अपना हार्दिक समर्थन व्यक्त किया।
एजेंसी से बात करते हुए गुयान में रह रहे एक भारतीय सदस्य ने कहा कि हम सभी इस आतंकवाद की निंदा करते हैं और हम सभी भारत के नागरिकों के साथ हैं… हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं और हम पाकिस्तान द्वारा किए गए इस विशेष आतंकी कृत्य के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के कड़े रुख के लिए उनके हर कदम का समर्थन करते हैं
शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल?
जानकारी दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बालयागी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर के लता (सभी भाजपा से), मल्लिकार्जुन देवड़ा (शिवसेना) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal