नागपुर| गुजरात में चुनावी बिगुल बज चूका है. राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. पुरे देश का लक्ष्य इन चुनावों पर है. इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है. पवार ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इससे पहले पवार ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ कर चुके है.
शरद पवार बुधवार को महाराष्ट्र के नक्सलग्रस्त जिला गढ़चिरोली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी लोगों को केवल बड़े सपने दिखा रहे हैं. बुलेट ट्रेन परियोजना अस्तित्व में नहीं आएगी। नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णयों के कारण अभी तक बीजेपी के साथ खड़ा व्यापारी वर्ग उससे दूर होता जा रहा है. उनका क्रोध स्पष्ट दिख रहा है जो चुनावों में दिखेगा। गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है.’’ पवार चार दिनों के लिए विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर हैं जिस दौरान वह किसानों से मुलाकात कर उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों को देखते हुए विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने का प्रयास किया जाएगा. पवार ने कहा, ‘‘लोगों का असंतोष आम चुनावों में दिखेगा.’’ एनसीपी प्रमुख ने राज्य के गृह मंत्रालय की भी आलोचना की जिसके प्रमुख मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने में ‘‘विफल’’ रहने के लिए उन्होंने गृह विभाग की आलोचना की.
सांगली पुलिस की हिरासत में डकैती के आरोपी की मौत की तरफ इशारा करते हुए पवार ने कहा, ‘‘गृह विभाग का प्रभार जिस व्यक्ति के पास है, वह राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने में विफल है. नागपुर जैसे शहर में हत्याएं हो रही हैं. यहां तक कि पुलिस भी हत्या कर रही है.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal