फेसबुक के स्वामित्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप 31 दिसंबर के बाद कुछ स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगी। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। जिन फोन पर व्हॉट्सऐप काम नहीं करेगा उनमें ‘ब्लैकबेरी ओएस’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘विंडोज फोन 8.0’ और उससे पुराने प्लेटफार्म्स वाले फोन शामिल हैं।
![व्हॉट्सऐप यूजर के लिए बड़ी खबर: 31 दिसंबर से इन फोन में नहीं चलेगा व्हॉट्सऐप](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/12/maxresdefault-7.jpg)
व्हॉट्सऐप ने कहा कि अगर आप इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको अपग्रेड होने की सलाह देते हैं। इसके अलावा व्हॉट्सऐप ने कहा कि 2018 के दिसंबर के बाद से वह ‘नोकिया एस40’ प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगी। साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्शन पर काम करना बंद कर देगी।