जब तक भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग टीम में रहे, उनके बल्ले ने कभी भी दर्शकों की ऊपर की सांस ऊपर, और नीचे की सांस नीचे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी… और जब से उन्होंने संन्यास लिया है, उनके ट्वीट भी बिल्कुल वही काम कर रहे हैं… पहले उनके चौके-छक्के देखने वालों को बेहद आनंदित करते थे, और अब उनके ‘ह्यूमर’ से भरे ट्वीट रोज़ाना आनंद की नई-नई परिभाषा गढ़ रहे हैं!
कहा जा सकता है कि संन्यास लेने से पहले तो वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ वही लोग जानते थे, जो क्रिकेट देखने के शौकीन रहे हैं, लेकिन अब तय है कि संन्यास के बाद से कम से कम ट्विटर पर उन्हें हर कोई जानता है, भले ही वह क्रिकेट का फैन रहा हो या नहीं… कभी वह अपने पुराने साथियों या नए खिलाड़ियों को कतई अनूठे अंदाज़ में जन्मदिन या किसी खास उपलब्धि की बधाई देकर ट्विटर पर छा जाते हैं, तो कभी किसी छिद्रान्वेषी और ‘बुरी तरह कुढ़े’ हुए पत्रकार को ‘दो टूक’ जवाब देकर अपने चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं…
गुरुवार को ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को नाम बदलने की सलाह देकर उन्होंने अपने चाहने वालों को खुश किया था, और शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने एक मज़ेदार ट्वीट किया अपनी पत्नी आरती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए, जिसे उनके चाहने वालों ने बेहद पसंद किया है… इस बार चूंकि उन्होंने अपनी पत्नी को बधाई दी है, इसलिए शायद वीरू ने भी ध्यान रखा कि उनके ‘ह्यूमर’ का स्तर बाकी सभी को दी गई बधाई से बेहतर हो…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal