लॉस एंजेलिस| एक्टर विल स्मिथ का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ फिल्में बनाना नहीं है, बल्कि वह अपने काम से किसी दूसरे को राहत व संतोष भी महसूस कराना चाहते हैं।
स्मिथ ने कहा, “इस मोड़ पर मैं महज फिल्में बनाने से आगे बढ़कर, किसी के जीवन की तकलीफ दूर कर उसके जीवन में राहत भी लाना चाहता हूं।”
फिल्म ‘द परसूट ऑफ हैप्पीनेस’ के अभिनेता को अपनी आगामी फिल्म ‘कोलैटरल ब्यूटी’ पर गर्व है।
डेविड फ्रैंकल निर्देशित यह फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म में केट विंसलेट, एडवर्ड नॉर्टन, कीयरा नाइटली, और हेलेन मिरेन भी हैं।
स्मिथ ने कहा, “अपने आसपास के लोगों से और समाज से खुद को दूर रखने और अपनी ही दुनिया में ही खोए रहने जैसी भूमिका निभाना एक मजेदार चुनौती है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal