भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा।
वरुण चक्रवर्ती बने तमिलनाडु टीम के कप्तान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई T20 इंटरनेशनल सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में कुल 5 विकेट लिए।
अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं, नारायण जगदीशन उनके डिप्टी बने हैं। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और उभरते खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन भी टीम का हिस्सा हैं।
तमिलनाडु की रणजी ट्रॉफी में इस सीजन की शुरुआत साधारण रही है। टीम एलीट ग्रुप D में है, जिसमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड और सौराष्ट्र जैसी टीमें शामिल हैं। तमिलनाडु अपना अभियान अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal