कौन लड़की होगी जो जवान नहीं दिखना चाहती. इसके लिए लड़कियां क्या नहीं करतीं. मेकअप से लेकर सर्जरी तक करा लेती हैं. लेकिन अब एक ऐसा सेक्स हार्मोन इंजेक्शन आ गया है जिससे लड़कियां कम उम्र में ही जवान दिख सकती हैं. सेक्स हार्मोन इंजेक्शन का इस्तेमाल तब किया जाता है जब 16 साल से अधिक उम्र की लड़कियों के अंगों का विकास रुक जाता है. हालांकि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल ज्यादा करने से साइड इफेक्ट का भी खतरा होता है.
लड़कियां जवान दिखने के लिए लेती हैं सेक्स हार्मोन इंजेक्शन
लेकिन इसी के साथ कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. रेड लाइट इलाकों में कम उम्र की लड़कियों को जल्दी जवान बनाने के लिए सेक्स हार्मोन इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस इंजेक्शन से लड़कियों के ब्रेस्ट के आकार बढ़ते हैं. उनकी कमर में लचक बढ़ने समेत चेहरे पर बाल कम होते हैं. लड़की कम उम्र और अट्रैक्टिव दिखने लगती है. यह हार्मोन महिलाओं की सेक्स ड्राइव को बेहतर बनाता है.