भारतीय बाजार में हर रोज नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहतें हैं लेकिन इन स्मार्टफोन्स में से कुछ ही ऐसे स्मार्टफोन्स होते हैं जो ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाते हैं। इसी संदर्भ में आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें स्मार्टफोन बाजार में काफी लोगों ने पसंद किया।
Redmi Note 5 Pro
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला यह स्मार्टफोन आजकल बाजार में युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 12+5 मेगापिक्सेल का रियर और 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। शाओमी का यह स्मार्टफोन लॉन्च होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है और कम्पनी के बयान के मुताबिक इस फोन की अब तक 50 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को पहले ही दिन 3 लाख लोगों ने खरीदा था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मात्र 14,999 रुपये है।
Asus ZenFone Max Pro M1
Asus स्मार्टफोन कंपनी ने यह स्मार्टफोन शाओमी रेडमी के Note 5 pro को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 636 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में भी 13+5 मेगापिक्सेल के डुअल कैमेरे के साथ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी अपने पहले ही दिन भारत में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था और मलेशिया में यह स्मार्टफोन मात्र 30 सेकेंड में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मात्र 10,999 रुपये है।