गर्मियों के मौसम में लू लगना आम बात है लेकिन आप कुछ घरेलू तरीकों से इससे निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में जिनसे आप लू से बच सकते हैं।
कैल्शियम की कमी को नजरअंदाज करेंगे तो होगा बड़ा नुकसान, जानें शरीर में क्यों होती है कमी, क्या हैं लक्षण– शरीर में पानी की कमी की वजह से लू लग जाती है। इसके लिए जितना हो सके उतना पानी पिएं। इसके लिए आप पानी के अलावा नारियल पानी, आम पन्ना आदि पी सकते हैं।
– प्याज आपको लू से बचाने में मददगार होता है। इसके लिए सलाद में प्याज खाने से आप लू से बचे रहेंगे।
– अधिक से अधिक ठंडी चीजें जैसे ककड़ी, खीरा, तरबूज आदि खाने चाहिए। आप इनका जूस भी पी सकते हैं लेकिन इन चीजों को बाहर खाने से बचें।
मोटे मर्दों के लिए खुशखबरी, सेक्स लाइफ होती है शानदार
– घर से बाहर निकलते समय ढके हुए कपड़े पहनें। हो सके तो हल्के रंग के सूती कपड़े पहनकर बाहर निकलें। इससे आप लू से बचे रहेंगे।
– जब भी घर से बाहर निकलें तो कुछ ना कुछ खाकर निकलें। खाली पेट बाहर जानें से बचें और ज्यादा भारी खाना भी ना खाएं।