दुनिया भर में आज वर्ल्ड एनिमल डे मनाया जा रहा है. क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी इस मौके पर ट्विटर पर अपने डॉग के साथ तस्वीर शेयर की. रोहित ने लिखा कि इस वर्ल्ड एनिमल डे पर मैंने अपने दोस्त को सरप्राइज देने की कोशिश की है. एक बेज़ुबां को जुबां देने काफी मजबूत बात है.
बता दें कि रोहित शर्मा का जानवरों के प्रति प्यार दिखता रहता है. हाल ही में उन्होंने एक सफेद राइनोसर के साथ तस्वीर शेयर की थी.
हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका उन्हें इनाम भी मिला. आईसीसी के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में रोहित टॉप-5 में पहुंच गए हैं. रोहित ने नागपुर में सीरीज के आखिरी वनडे में 125 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 5 छक्के रहे थे.
30 साल के मुंबई के इस हिटमैन ने कंगारुओं के खिलाफ पांच मैचों में सर्वाधिक 296 रन बनाए. रोहित को करियर बेस्ट 790 की रेटिंग मिली है. लेकिन जहां तक उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बात है, तो वे 2016 में तीसरे पायदान तक पहुंचे थे.
1. विराट कोहली, रेटिंग 877
2. डेविड वॉर्नर, 865
4. जो रूट 802
5. रोहित शर्मा 790