भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ. भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया टीम को 177 रनों पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए. इसके बाद रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तूफानी शतक लगाया. अब उनके शतक पर वाइफ रितिका सजदेह ने अपना रिएक्शन दिया है.

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जब टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने रन बनाने का मोर्चा संभाला और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. उन्होंने 120 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वह भारत के लिए कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

रोहित के शतक लगाते ही वाइफ रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने आई लव यू रोहित शर्मा लेकिन प्लीज रिप्लेसमेंट फिंगर आपको भेजनी पड़ेगी.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
रोहित शर्मा विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका ये नौंवा शतक है. अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 43 शतक हो गए हैं.
भारत ने कसा शिकंजा
टीम इंडिया ने नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शिकंजा कस दिया है. टीम इंडिया ने अभी तक 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. क्रीज पर अक्षर पटेल 63 रन और मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर मौजूद हैं. रोहित शर्मा के अलावा रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal