एजेंसी/ वाराणसी : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब मंगलवार को बाबतपुर के दलित बस्ती पहुंचे, तो लोगं में खासा उत्साहदिखा। शाह ने एक दलित के घर बैठकर भोजन भी किया। शाह को वहां चावल, दाल, कटहल की सब्जी, रोटी, नेनुआ की सब्जी, लौकी का कोफ्ता, छाछ व सलाद परोसा गया।
भोजन करने के बाद शाह वहां से निकल गए। इससे पहले लाला बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने पर शाह के स्वागत के लिए कई विधायक मौजूद थे। एयरपोर्ट की वीआईपी लाउंज में बैठकर शाह ने अधिकारियों के साथ आधे घंटे तक बात की।
इसके बाद जब व बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। मंगलवार को शाह का अगला पड़ाव इलाहाबाद है। शाह के आने की सूचना पाकर बीजेपी नेता लक्ष्मण आचार्य ने दलित के घर का दौरा भी किया। इलाहाबाद में शाह किसानों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे।