रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर रही ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बड़े पर्दे पर आने से पहले यह फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ चुकी है। पहले दिन की प्री-बुकिंग से ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

निर्माताओं ने जाहिर की खुशी

इस बड़ी उपलब्धि का एलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया, जहां निर्माताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट साझा किया। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “पुष्पा 2 द रूल ने 100 करोड़ का आंकड़ा एडवांस बुकिंग में पार किया। भारत की सबसे बड़ी फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।”

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज के लिए अब महज एक दिन बाकी है और फिल्म के ग्लोबल रिलीज को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं। 

टूट सकते हैं कई फिल्मों के रिकॉर्ड

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कुल लागत करीब 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो इसे एक महंगी और बड़े बजट की फिल्म बनाती है। दिग्गजों का अनुमान है कि ‘पुष्पा 2’ शाहरुख खान की ‘जवान’ और यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती है।

पहला भाग रहा था जबर्दस्त हिट

‘पुष्पा: द रूल’ का पहला भाग ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) भी सुपरहिट रहा था। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 267 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। केवल हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार के रूप में स्थापित कर दिया था। अब इसके दूसरे भाग से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com