रियायंस ने लाँच किए सबसे सस्ते 4जी HD स्मार्टफोन…..

रिलायंस जियो ने अपने स्मार्टफोन ‘लाइफ’ के दो नए हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। लाइफ फ्लेम 7 और विंड 7 नाम के ये स्मार्टफोन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करते हैं और लाइफ के अन्य सभी स्मार्टफोन्स की तरह 4G VoLTE सपॉर्ट करते हैं।

रियायंस ने लाँच किए सबसे सस्ते 4जी HD स्मार्टफोन..... रियायंस ने लाइफ फ्लेम 7, विंड 7 स्मार्टफोन को कंपनी ने वेबसाइट पर लिस्ट किए

– इसमें 4 इंच का WVGA डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 480 x 800 पिक्सल्स है।
– डिस्प्ले पर असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास की कोटिंग लगी है, ताकि स्क्रैच वगैरह से सुरक्षा हो सके।
– इसमें 1.5 GHz के क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम लगाई गई है।
– इंटरनल मेमरी 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
– इस फोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी लगी है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।
यह स्मार्टफोन 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी सपॉर्ट करता है।
इसकी बैटरी 1750 mAh है। इस स्मार्टफोन को 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

लाइफ विंड 7…

– इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1280 पिक्सल है।
– इसमें 1.3 GHz के क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 201 प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम लगाई गई है।
– इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।
– इस ड्यूलसिम स्मार्टफोन का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल।
– बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी लगी है। इसमें 2250 mAh बैटरी है।
– यह 4G, LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी सपॉर्ट करता है।
– लाइफ विंड 7 की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
– कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन पर 24 महीनों की वॉरन्टी मिलेगी।
– इसके लिए यूजर्स को लाइफकेयर (LyfCare) ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com