राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कारों की हुई घोषणा ,जानिए किसे मिला खेल रत्न

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कारों की हुई घोषणा ,जानिए किसे मिला खेल रत्न

नई दिल्ली – राजीव गाँधी खेल रत्न जीतने बाले खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है इस बार खेल रत्न हॉकी के स्टार खिलाड़ी सरदार सिंह और देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन थ्रो) को संयुक्त रूप से दिया जायेगा. इसकी घोषणा कर दी गई है. सरदार सिंह भारतीय हॉकी के स्टार खिलाड़ी है उनकी गिनती देश के बेहतरीन मिडफील्‍डरों में की जाती है. डिफेंस और आक्रमण दोनों में ही समान रूप से माहिर हैं.राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कारों की हुई घोषणा ,जानिए किसे मिला खेल रत्न

सरदार सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान भी रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने स्वर्ण पदक भी जीता है. डिफेंस और आक्रमण के लिए जाने जाते है सरदार सिंह.

सरदार सिंह का जन्म 15 जुलाई 1986 को हरियाणा के सिरसा नामक जले में हुआ था उन्होंने अपने अंतरार्ष्ट्रीय हॉकी कॅरियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से 2006 में की थी, 2014 के इंचियोन एशियाई खेलो में उन्हें भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया था.

अभी-अभी: भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका, केएल राहुल हुए आउट…

सरदार सिंह के पदक –

भारत सरकार ने वर्ष 2012 में उन्‍हें अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था. तो ,2015 में पद्म श्री प्रदान किया और अब 2017 में राजीव गाँधी खेल रत्न

पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया जेवलिन थ्रो के खिलाड़ी है देवेंद्र राजस्थान के चारु जिले के रहने बाले है. एक हादसा हुआ जिसमे उनका हाथ काटना पड़ा . दरासल बात उन दिनों की है जब देवेंद्र की आयु आठ वर्ष थी तब वो एक पेड़ पर चढ़ रहे थे तभी वो इलेक्ट्रॉनिक केवल की चपेट में आगये चोट ऐसी लगी की उनका एक हाथ काटना पड़ा डॉक्टरों को.

देवेंद्र झाझरिया के पदक-

वर्ष 2004 में एथेंस स्‍पर्द्धा में गोल्‍ड मैडल

वर्ष 2016 रियो पैरालिंपिक में विश्‍व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्‍ड मेडल जीता

देवेंद्र झाझरिया (36) जेवलिन थ्रो की एफ46 स्‍पर्द्धा में खेलते है . वर्तमान में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया की विश्व में तीसरी रेंक है .

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com