हमारा दावा है कि भले आप अपनी लेडी स्टार्स को लेकर हर खबर से अपडेट रहते हों लेकिन आपमें से ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो उनकी मम्मियों को लेकर अपडेट रहते हों। कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने उनको देखा तक नहीं है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम अपने इस लेख में आपको बॉलीवुड की 10 टॉप अभिनेत्रियों की टॉप 10 मदर्स से मिलवाने से जा रहे हैः
इलियाना डिक्रूज-समीरा डिक्रूज
इलियाना की मां का तो केवल इतना परिचय है कि इलियाना को देख लिया तो मान लो कि उनकी मां को भी देख लिया। हां दोनों दोनों में केवल उम्र का फर्क दिखेगा। इलियाना की मां समीरा डिक्रूज एक होटल मैनेजर हैं।
रानी मुखर्जी-कृष्णा मुखर्जी
रानी मुखर्जी की मां का नाम कृष्णा मुखर्जी है और वे एक प्लेबैक सिंगर हैं।
सुष्मिता सेन-शुभा सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन की मां शुभा सेन ज्वैलरी डिजाइनिंग का कार्य करती हैं। वे अपनी बेटी के बहुत करीब हैं।

दीपिका पादुकोण-उज्जवला पादुकोण
दीपिका पादुकोण की मां नाम उज्जवला पादुकोण हैं और वे एक एक ट्रैवल कंसलटेंट हैं। दीपिका और उनकी मां की कमेष्ट्री पर पूरी किताब लिखी जा सकती है।
प्रियंका चोपड़ा-मधु चोपड़ा
देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मां का नाम मधु चोपड़ा है और वे एक फिजिशियन हैं।

कैटरीना कैफ-सुजैन टरकोटे
कैटरीना कैफ की मां का नाम सुजैन टरकोटे है और वे दूर लॉयर और चैरिटी वर्कर हैं।

सोनम कपूर-सुनीता कपूर
सोनम की मां नाम सुनीता कपूर है और वे ज्वैलरी व इंटीरियर डिज़ाइनर का काम करती हैं।

जैकलीन फर्नांडिस-किम फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस की मां नाम किम फर्नांडिस हैं और वे जैकलीन के बेहद करीब हैं। बताया जाता है कि जैकलीन की मां एयरहोस्टेस थीं।

कंगना रानौत-रंगोली रानौत
कंगना रानौत की मां नाम रंगोली रानौत है और एक टीचर हैं। इसलिए कंगना में अनुशासन साफ देखा जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal