सलमान खान बेशक यूलिया वंतूर के साथ अपने रिश्ते को कबूल करने से कतराते रहे हों लेकिन जिस तरह से अक्सर दोनों साथ नजर आते हैं वो इन अफवाहों को पुख्ता कर देता है कि दोनों के बीच कुछ तो खास पक रहा है।
हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ और नौबत यहां तक आ गई कि सलमान को मीडिया से अपना मुंह छिपाना पड़ा।
जहां कुछ दिनों पहले सलमान और यूलिया एक फैमिली फंक्शन में साथ नजर आए वहीं बीती रात दोनों को एक सात एक ही गाड़ी में देखा गया। दोनों बिजनेसमेन चिक्की पांडे की पार्टी में शिरकत करने जा रहे थे लेकिन सलमान तो इस बात का अंदाजा नहीं था कि कैमरे की नजर वहां भी उन पर होगी।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, जैसे ही सलमान पार्टी में पहुंचे और देखा कि बाहर ही कुछ फोटोग्राफर मौजूद हैं और उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं तो उनके तेवर बदल गए और गुस्सा हो गए।
हालांकि इस सबसे जहां यूलिया एक दम सहज थीं वहीं सलमान एक दो जगह पर मुंह छुपाते और यूलिया से दूरी बनाते नजर आए जबकि पार्टी में आते वक्त सलमान और यूलिया एक ही गाड़ी में थे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान खाने करण जौहर के चेट शो ‘कॉफी विद करण’ में अपनी रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि वो उलझन में हैं और सिंगल हैं और इसके क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ये बात समझ नहीं आ रही अगर यूलिया के साथ उनका अफेयर नहीं है तो फिर वो उनके साथ देखे जाने पर इस तरह अपना मुंह क्यों छिपा रहे हैं ?