बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र में औसिक्का गांव में शनिवार की रात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधान पद के दावेदार शकील (32 वर्ष) को बाइक सवार लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया। पहले उन्हें बड़ौत के एक निजी अस्पताल में लेकर आए, यहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
शकील गांव औसिक्का से प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के वक्त वह कुछ लोगों के साथ गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
गांव के बाहरी हिस्से में जनसंपर्क के दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से शकील जमीन पर गिर गए और हमलावर भाग निकले।
बताया गया कि एक गोली शकील के हाथ और दूसरी गोली जांघ में लगी है। सूचना पर कोतवाल अजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। कोतवाल अजय शर्मा का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। तहरीर आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
