अलीगढ़ में थाना सासनीगेट क्षेत्र के एक व्यापारी से केमिकल मंगाने के नाम पर 41.19 लाख रुपये की ठगी हो गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित सिंघल धर्मकांटे के सामने कन्हैया लाल वार्ष्णेय की पराग पेंट्स एंड केमिकल के नाम से मुकुंदपुर में फर्म है। उन्होंने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि 20 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया। खुद को केमिकल व्यापारी बताते हुए कंपनी का प्रबंधक भी बताया। काव्या इंटरप्राइजेज के नाम से पानीपत में फर्म होना और मालिक गिरीश गुप्ता व मैनेजर सागर मेहता को बताया।
कन्हैया लाल ने एमएचओ व 10 पीपीएम केमिकल की आवश्यकता बताई। महिला ने इसकी कोटेशन भेजी। इसमें 76 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से एमएचओ व 86 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 10 पीपीएम केमिकल तय हुआ। 56 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। महिला व मालिक ने एजेंट राकेश व पंकज त्रिपाठी का फोन नंबर देकर कांडला पोर्ट, गुजरात में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी भेजने को कहा। कन्हैया ने ट्रांसपोर्ट बुकिंग की।
28 व 29 अगस्त को दोनों तरह का केमिकल एजेंटों द्वारा लोड करा दिया गया। माल की बिल्टी व इनवायस नंबर मिल गई। 41 लाख 19 हजार 521 रुपये भेजने को कहा गया। 15 लाख 35 हजार रुपये माल पहुंचने पर देने को कहा। कन्हैया ने 28 अगस्त को 27 लाख 92 हजार 800 रुपये, 29 अगस्त को 16 लाख 26 हजार 721 रुपये खाते में भेज दिए। 29 अगस्त को महिला व मालिक का फोन बंद हो गया। पोर्ट पर भी संपर्क किया तो उन्होंने बिना भुगतान के माल भेजने से मना कर दिया। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
