युवराज सिंह टीम इंडिया के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनका टूटना काफी मुश्किल है। इसके अलावा युवराज सिंह का ऑटोमोबाइल्स में भी काफी इंटरेस्ट है। युवराज और महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का सबसे बड़ा बाइक फ्रीक माना जाता है। हालांकि, इतना बड़ा शौक होने के बावजूद भी युवराज सिंह को आपने कभी बाइक चलाते हुए नहीं देखा होगा।
दरअसल, युवराज का दबदबा जितना स्टेडियम के अंदर होता है, उतना उनके घर में नहीं। युवी के घर में उनकी मां की चलती है। इकॉनोमिक टाइम्स से बातचीत करते हुए युवराज ने बताया कि उनकी मां ने बाइक चलाने पर बैन लगा रखा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि अगर उन्होंने ये बात नहीं मानी और बाइक चलाई तो उनकी मां घर छोड़ कर चली जाएंगी और उनसे कही दूर रहेंगी।
युवराज ने कहा, ‘मुझे बाइक चलाने की इजाजत नहीं है। मेरी मां ने कसम ली है। जिस दिन मैंने बाइक चलाई, उस दिन वो घर छोड़कर चली जाएंगी। उनको अपने साथ घर में रखने के लिए मैं बाइक नहीं चला सकता।’ इसके अलावा युवी ने कहा कि उनके पास कार का काफी अच्छा कलेक्शन है और उनकी पसंदीदा कार ‘मर्सीडीज बेंज’ है। यह कार न सिर्फ युवी बल्कि उनकी मां शबनम सिंह को भी बहुत पसंद है। युवी के पास इसके अलावा ऑडी और बीएमडब्लू भी है।
युवराज ने कहा, ‘मुझे बाइक चलाने की इजाजत नहीं है। मेरी मां ने कसम ली है। जिस दिन मैंने बाइक चलाई, उस दिन वो घर छोड़कर चली जाएंगी। उनको अपने साथ घर में रखने के लिए मैं बाइक नहीं चला सकता।’ इसके अलावा युवी ने कहा कि उनके पास कार का काफी अच्छा कलेक्शन है और उनकी पसंदीदा कार ‘मर्सीडीज बेंज’ है। यह कार न सिर्फ युवी बल्कि उनकी मां शबनम सिंह को भी बहुत पसंद है। युवी के पास इसके अलावा ऑडी और बीएमडब्लू भी है।
युवराज ने कहा, ‘मुझे सभी कार चलाना पसंद है। मेरे पास मर्सीडीज, ऑडी और बीएमडब्लू है। दो कार मुझे मिली जब मैंने छक्के जमाए थे। मेरी पसंदीदा कार मर्सीडीज बेंज है जो मां की चार है।’ युवराज ने जून में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था और इसके बाद खराब फिटनेस के कारण वो टीम से बाहर हैं।