तेलंगाना सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं में करीब 222 करोड़ रुपये की 1 करोड़ साड़ियां बांटी गईं। सरकार के इस कदम के बाद जब साड़ियां लेने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी तो ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए। लंबी कतारों में लगी महिलाओं ने साड़ियां लेने की जल्दबाजी में एक-दूसरे से बहस करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं को लड़ते हुए देखा गया, जहां वो एक-दूसरे के बाल खींचते हुए नजर आईं।

सरकार को साड़ियां बांटने के इस फैसले के लिए सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होना पड़ा है। लोगों ने साड़ियों की क्वालिटी पर सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीएसआर) पार्टी को घेरने की कोशिश की। एक यूजर ने कहा कि क्या सीएम चंद्र शेखर राव की बेटी कविता ऐसी साड़ी को पहनकर भट्टूकम्मा में डांस कर सकती हैं?
दरअसल, ये साड़ियां गुजरात के सूरत से भी आईं है और कई यहीं तेलंगाना में बनाई गईं। ब्यूरोक्रेट्स को साड़ियों के बनाए जाने से लेकर उनके बांटे जाने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन महिलाओं को क्वालिटी पसंद नहीं आई। ऐसा माना जा रहा है कि 9 दिनों तक चलने वाले त्योहार भट्टूकम्मा को मनाने के लिए महिलाओं को ये साड़ियां दी जा रही थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal