राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर के कारण पुराने लोहे के पुल पर बंद किया गया रेलवे ट्रैक फिर शुरू कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि फिलहाल स्थिति को देखते हुए ट्रेनों का आवागमन फिर शुरू कर दिया गया है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मालूम हो कि राजधानी में यमुना में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद प्रशासन सतर्क है। बाढ़ का अलर्ट जारी करने के साथ ही यमुना किनारे के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। हथनी कुंड से लगातार छोड़े जा रहे पानी से दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है और ऐसे में पानी पुराने लोहे के पुल के ठीक नीचे से गुजर रहा है।
हालात को देखते हुए रेलवे ने पुराने पुल से गुजरने वाली 27 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। यह सभी पैसेंजर ट्रेन्स थीं वहीं 7 ट्रेनों को डाइवर्ट किया है। इंडियन रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि यह ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद्द की गई है।
हिमाचल से आ रहा पानी
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से बहकर आ रहा पानी हरियाणा से यमुना नदी के रास्ते चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है। हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से अभी तक छह लाख पांच हजार 949 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal