भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाना है। मोहाली टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है। चोट के चलते साहा तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पार्थिव ने अपना पिछला टेस्ट मैच आठ साल पहले 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
साहा को दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं पैर की जांघ में खिंचाव आ गया था। विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट को 246 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साहा की चोट और ना बढ़ इसके लिए उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।
पार्थिव ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। 31 वर्षीय पार्थिव ने भारत के लिए 20 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 हाफसेंचुरी समेत 683 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 8 स्टंपिंग और 41 कैच दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 2003 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। पार्थिव ने भारत की ओर से कुल 38 वनडे मैचों में चार हाफसेंचुरी समेत 736 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत करीब 30 और वनडे में करीब 24 का है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal