नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक लिस्ट जारी की है, जिसे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमचों की लिस्ट बता रहे है। दरअसल केजरीवाल ने पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के नेता चेतन चौहान को नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर बनाए जाने पर बीजेपी पर तंज कसा है।
केजरीवाल ने जारी किया मोदीजी के चमचों की लिस्ट
शनिवार की दोपहर को किए अपने ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने भी चुन-चुन के चमचों की फ़ौज जमा की है। गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, अरणब गोस्वामी और स्मृति इरानी। इसके जवाब में अर्नब गोस्वामी के नाम से क्रिएट किए एक फर्जी अकाउँट से जवाब दिया गया कि आपका एक आशुतोष इन सब पर भारी है।
किंशु कुमार नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि श्री केजरीवाल आप जैसी भाषा का अपने ट्वीट में इस्तेमाल करते है, वो दर्शाता है कि आप कैसे परिवार से है और आपको क्या सिखाया गय है। एक और यूजर ने लिखा कि कितने शर्म की बात है, एक केंद्रशासित प्रदेश का मुख्यमंत्री एक कैबिनेट मंत्री स्मृति इरानी को चमचों की फ़ौज में गिन रहा है। ये बेईमान आचरण है। कइयों ने तो केजरीवाल को मर्यादा में रहने तक की हिदायत दे दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
