बड़ा तोप नहीं था कोई. 17 साल का लड़का है. मध्य प्रदेश के जिला झाबुआ का रहने वाला. मंगलवार को बच्चा आ गए पुलिस के पंजे में. अपनी एक FB पोस्ट की वजह से.
हुआ ऐसा कि इस लड़के ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट डाला. लिखा “हम मोदी के घर के अंदर बाबरी मस्जिद बनाएंगे.” साथ में टैग कर लिया पंकज जोशी को. वो वहीं का टूर और ट्रैवेल का धंधा करने वाला है. उसने पुलिस में रपट की और लड़का पहुंच गया अंदर. हालांकि बुधवार को बेल पर छूट भी गया. लेकिन इससे इतना तो समझ ही लेना चाहिए कि 50 रुपए में इंटरनेट लेकर फन्ने खां बनना महंगा पड़ सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
