जैतवारा में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

सतना जिले के जैतवारा कस्बे में खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर होटल-ढाबा संचालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन ठगों को व्यापारियों की सूझबूझ से पकड़ा गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो, गोप्रो कैमरा और अन्य सामान जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा कस्बे में खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर अवैध वसूली करने वाले तीन शातिर ठगों का पर्दाफाश हुआ है। स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर पहुंचे ये आरोपी होटल और ढाबा संचालकों को कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे ऐंठ रहे थे, लेकिन स्थानीय व्यापारियों की सूझबूझ से इनका फर्जीवाड़ा ज्यादा देर नहीं चल सका और तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

होटल-ढाबों में धमकाकर कर रहे थे वसूली

बुधवार शाम तीनों आरोपी जैतवारा बाजार पहुंचे और खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर होटलों में घुस गए। साफ-सफाई, खाद्य गुणवत्ता और लाइसेंस जांच के नाम पर दुकानदारों को डराया गया। कार्रवाई की धमकी देकर कुछ व्यापारियों से पैसे भी वसूले गए।

शक होने पर व्यापारियों ने किया घेराव

जब आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और वे लगातार दुकानों से पैसे मांगने लगे, तो व्यापारियों को शक हुआ। दुकानदारों ने एकजुट होकर तीनों को घेर लिया और पूछताछ शुरू की। जवाब संतोषजनक न मिलने पर तुरंत जैतवारा पुलिस को सूचना दी गई।

स्कॉर्पियो से मिला डराने का सामान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनकी स्कॉर्पियो कार से एक गोप्रो कैमरा, मोबाइल फोन और सैंपलिंग से जुड़ा सामान बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, ये सभी वस्तुएं केवल दुकानदारों को भ्रमित करने और खुद को असली अधिकारी दिखाने के लिए रखी गई थीं। आरोपियों का खाद्य विभाग से कोई संबंध नहीं है।

बिरसिंहपुर के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंचल मिश्रा, रामभाई अग्निहोत्री और संदीप शुक्ला के रूप में हुई है। तीनों बिरसिंहपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

मामला दर्ज, जांच जारी

होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने इससे पहले किन-किन इलाकों में इसी तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com