मुंबई में कुर्ला से अंबरनाथ की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन दुर्घटना की शिकार हो गई। उक्त ट्रेन के करीब 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। दरअसल इस ट्रेन की एक बोगी के पहिये पटरी से उतर गए। ऐसे में ट्रेन के अन्य डिब्बे भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए और इस तरह से 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। दरअसल तड़के 5.30 बजे हुई दुर्घटना के कारण कल्याण करजत रेल मार्ग पर लोकल ट्रेन से अंबरनाथ ट्रेन की सेवा कुछ देर तक बाधित रही।
दरअसल पटरियों का सुधारकर इसका कार्य पूर्ण कर रेल सेवाऐं प्रारंभ कर दी गईं। इसी तरह का रेल हादसा कानपुर में हुआ था जिसमें बड़े पैमाने पर केजुलिटी हुई थी और रेल की 15 बोगियां बेपटरी हुई थीं। दरअसल मुंबई में उपनगरीय यातायात के लिए रेलवे एक महत्वपूर्ण साधन है। हर दिन ट्रेन में सैकड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal