नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने तिलकनगर इलाके में एक कार से 10.10 करोड़ रुपए की रकम बरामद की।
इसमें 10 करोड़ रुपए 500 रुपए के पुराने नोटों की शक्ल में और शेष 10 लाख रुपए 2000 के नये नोटों में मिले। नोटबंदी के बाद से देशभर में इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस सक्रिय हैं। तिलकनगर थाने के अधिकारियों ने शाम को 2 बड़े बैग देखकर कार को रोका। हिरासत में लिए गये लोगों ने खुद को पुणे जिले के एक सहकारी बैंक का कर्मचारी बताया। पुलिस उपायुक्त शाहजी उमाप ने बताया, ‘उनमें से एक वैद्यनाथ शहरी सहकारी बैंक की पिंपरी चिंचवाड शाखा का प्रबंधक है और उसने पुलिस को बताया कि नकदी बैंक की है, जबकि 2 अन्य ने भी बैंक के कर्मचारी होने का दावा किया है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal