गाजीपुर । नोटबंदी के बाद जनधन के एक खाते में 27 लाख रुपये जमा होने पर आयकर विभाग की टीम रौजा स्थित यूबीआइ की शाखा पर पहुंची। टीम ने पहले खाते की जांच की और बैंक प्रबंधन से कहकर खाताधारक को बुलवाया। बैक में खाताधारक से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर टीम खाताधारक के साथ उसके घर और दुकान पहुंची। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बैंक में हलचल मची रही।
पड़ताल में पता चला कि खाताधारक जयप्रकाश शहर के गोंसाईपुरा मुहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी रौजा में मिठाई की दुकान है। टीम को पूछताछ में जयप्रकाश ने बताया कि इतने रुपये उनकी मां देवंती देवी ने जमीन बेच कर दिया था। इस पर टीम ने उनसे जमीन क्रेता का ब्यौरा मांगा है। वाराणसी से आई इस टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक आयकर आयुक्त (जांच) सुमंत कुमार शर्मा ने बताया कि हर रोज बैंक के खातों में जमा हो रही रकम पर नजर रखी जा रही है, अगर किसी खाते में मानक से अधिक रकम जमा पाया जा रहा है तो उसकी पड़ताल की जा रही है।