नवरात्र के उपलक्ष्य में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सात दिन में ही ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका है।
आलम यह है कि श्रद्धालु करीब 13 किलोमीटर चढ़ाई चढ़ने के उपरांत मां वैष्णो देवी के दर्शन कर फूले नहीं समा रहे हैं। श्रद्धालु यात्रा के दौरान भवन मार्ग पर जगह-जगह विश्राम कर मां के भजन गा रहे हैं। श्रद्धालुओं में छोटा हो या बड़ा, हर कोई जय माता दी, एक-दूसरे को कह कर भवन की ओर बढ़ रहा है।
दूसरी ओर आधार शिविर कटड़ा में भी जारी नवरात्र महोत्सव को लेकर हर तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही श्रद्धालु व्रत संबंधी फलाहार तथा डोगरी व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। नवरात्रों के सात दिन के भीतर ही करीब ढाई लाख श्रद्धालु मां के दरबार अब तक हाजिरी लगा चुके हैं और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है।
वैष्णो देवी भवन पर सरस्वती धाम के प्रांगण में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ में देशभर के श्रद्धालु लगातार हाजरी लगाकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
