मां-बाप की एक गलती पड़ी भारी, अब एंगल से दुनिया देखने को मजबूर है ये बच्ची

कुछ गलतियां ऐसी हो जाती हैं जिनका हरजाना जिंदगी भर भुगतना पड़ता है और ऐसा ही कुछ इस बच्ची के साथ हुआ। ये बच्ची महज 9 साल की है लेकिन अपने उम्र के बच्चों के साथ खेलना कूदना तो दूर वो सीधा देख भी नहीं सकती।

इस बच्ची का नाम अफसीन है जो पाकिस्तान के मीथी इलाके की रहने वाली है। इस मासूम की गर्दन एक तरफ हमेशा के लिए झुक गई है जिस वजह से ये न तो पढ़ सकती है बल्कि अपने कामों के लिए भी दूसरों पर निर्भर है। 

एक तरफ गर्दन झुकी होने की वजह से अफसीन को देखकर कई बच्चे उसका मजाक उड़ाते हैं तो वहीं अपनी बच्ची की इस हालत को देखकर माता-पिता बचपन में हुई गलती को दिन रात कोसते हैं। 

अफसीन की इस हालत के पीछे माता-पिता बचपन में हुई घटना को वजह मानते हैं। उनका कहना है कि जब अफसीन 8 महीने की थी तभी घर के बाहर खेलते वक्त वो गिर गई उसकी गर्दन में चोट आ गई। मामूली चोट समझकर घरवालों ने इलाज नहीं करवाया। बाद में बच्ची की गर्दन एक तरफ झुक गई। 

इसके साथ मां-बाप का कहना है कि उन्होंने अफसीन को डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन वो भी अफसीन की इस हालत को देखकर हैरान है। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com