देश की दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 31 दिसंबर के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. आपको बता दें आज के लिए केव्वला कंपनी ने एक दमदार ऑफर पेश किया है. जानकारी के मुताबिक़, इस ऑफर के तहत आप हीरो की कोई भी बाइक या स्कूटी मात्र 1100 रुपए में खरीद पाएंगे.
वैसे तो आपके पास अब काफी कम समय है लेकिन बता दें कि यह ऑफर केवल एक दिन के लिए है यानी कि केवल आज के लिए. आप जितने जल्दी हो इसका फायदा उठा लें. आपको इसके साथ ही हज़ार रुपए तक की भारी भरकम छूट भी मिलेगी. जहां तक इस ऑफर के नाम की बात है तो हीरो मोटोकॉर्प ने इस ऑफर को हीरो एक्सचेंज/लॉयल्टी धमाका नाम दिया है.
अगर सरकारी कर्मचारी हैं तो होगा 7500 रुपए तक का लाभ
इस ऑफर के साथ हे सबसे बड़े और खजस बात यह है कि अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको 7500 रु का लाभ मिलेगा. मोटोकॉर्प ने सरकारी कर्मचारियों और पुलिस के कर्मचारियों के लिए एक विशेष छूट की पेशकश की है, दरअसल सीएसडी कर्मचारियों को 1,100 रुपए की कम डाउन पेमेंट के साथ 7500 रुपए तक के अन्य लाभ इस दौरान मिलेंगे. जबकि ख़बरें है कि राज्य पुलिस के कर्मचारियों को 1500 रुपए का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा.