नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनवरी के आखिरी रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कर रहे हैं. ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 40वीं कड़ी के साथ यह इस साल का उनका पहला कार्यक्रम है. रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार देश की जनता से साझा कर रहे हैं.
‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए देश भर से लोग अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साझा करते हैं. चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है. पिछले कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के मुद्दे को उठाया था.
‘मन की बात’ कार्यक्रम को रेडियो के अलावा सभी न्यूज चैनलों पर सुना जा सकेगा. इसके बाद रेडियो के अन्य स्टेशनों पर इसका स्थानीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन समाचार के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्ध रहेगा.
‘मन की बात’ लाइव अपडेट-
-पीएम ने कहा, “हर वर्ष 9 जनवरी को हम प्रवासी भारतीय दिवस मनाते हैं. इस दिन हम भारत और विश्व भर में रह रहे भारतीयों के बीच अटूट-बंधन का जश्न मनाते हैं”.
-पीएम ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि 30 जनवरी को बापू की पुण्य-तिथि है, जिन्होंने हम सभी को एक नया रास्ता दिखाया है. उस दिन हम ‘#शहीददिवस’ मनाते हैं. अगर हम संकल्प करें कि बापू के रास्ते पर चलें -जितना चल सके, चलें – तो उससे बड़ी श्रद्धांजलि क्या हो सकती है?”
-पीएम ने बताया कि यूरोपीय संघ, यूरोपियन यूनियन ने एक कैलेंडर भेजा है, जिसमें उन्होनें यूरोप के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदानों को दर्शाया है. पीएम ने कहा कि जहां भी हमारे लोग हैं, उन्होंने वहां की धरती को किसी न किसी तरीके से सुसज्जित किया है
-‘मन की बात’ के अंत में पीएम ने देशवासियों को एक बार फिर नए साल की शुभकामनाएं दी.
-पीएम ने कहा, “आपने मध्य प्रदेश के भज्जूश्याम के बारे में सुना होगा, वे जीवन यापन के लिए सामान्य नौकरी करते थे, लेकिन उनको पारम्परिक आदिवासी पेंटिंग बनाने का शौक था. आज इसी शौक की वजह से इनका भारत ही नहीं, पूरे विश्व में सम्मान है”.
-पीएम ने कहा कि अरविंद गुप्ता ने कचरे से बच्चों के लिए खिलौने बनाने में पूरा जीवन खपा दिया. वे देशभर के 3000 स्कूलों में जाकर प्रेरित कर रहे हैं. वहीं, तमिलनाडु की लक्ष्मी कुट्टु का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये महिला आज भी जंगल में रहती हैं, लेकिन उन्होंने 500 हर्बल दवाइयां बनाई हैं. वह लोगों की सेवा कर रही हैं. इसलिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
-मोदी ने कहा कि पिछले तीन सालों में पद्म पुरस्कारों की पूरी प्रक्रिया बदल गई है. कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. अब बहुत सामान्य लोगों को भी पुरस्कार मिल रहे हैं. अब पुरस्कार के लिए व्यक्ति के काम का महत्व बढ़ रहा है.
-मोदी ने कहा कि इन दिनों पद्म पुरस्कारों के विषय में चर्चा हो रही है. थोड़ा अगर बारीकी से देखें तो आपको गर्व होगा. आपको पता चलेगा कि कैसे-कैसे महान लोग हमारे बीच हैं.
-मन की बात में बात करते हुए मोदी ने कहा,आज देशभर में 3000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों और अस्पतालों के अमृत स्टोर पर उपलब्ध हैं.
-पीएम ने कहा कि मुझे पता चला कि अकोला के नागरिकों ने ‘#स्वच्छभारतअभियान’ के तहत मोरना नदी को साफ़ करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया था.
-बिहार का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मैं बिहार की जनता, राज्य के मुख्यमंत्री और मानव श्रृंखला में शामिल हर व्यक्ति की सराहना करता हूं.
– मोदी ने बताया, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. वह बात है लचीलापन, आवश्यक सुधार करना. हमारे समाज की विशेषता है कि खुद का सुधार करने का प्रयास किया जाता है.
-मुंबई का माटुंगा स्टेशन देश का ऐसा पहला स्टेशन है जहां सारी महिला कर्मचारी हैंः पीएम
-मोदी विमेन अचीवर्स पर एक पुस्तक भी तैयार की गई है, ताकि लोग उनके बारे में जानें और प्रेरणा ले सकेंः पीएम मोदी
-पीएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा इलाका, जो माओवाद-प्रभावित क्षेत्र है. हिंसा, अत्याचार, बम, बन्दूक, पिस्तौल- माओवादियों ने इसी का एक भयानक वातावरण पैदा किया हुआ है. ऐसे ख़तरनाक इलाक़े में आदिवासी महिलाएं ई-रिक्शा चलाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. पीएम ने कहा कि मुंबई का माटुंगा स्टेशन भारत का ऐसा पहला स्टेशन है जहां सारी महिला कर्मचारी हैं.
Three braveheart women Bhavna Kanth, Mohana Singh and Avani Chaturvedi have become fighter pilots and are undergoing training on Sukhoi- 30: #PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/WprYjvdo13
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 28, 2018
-वेदों की रिचाओं को गढ़ने में देश की बहुत सारी विदुषियों का योगदान रहा हैः पीएम मोदी
-पीएम ने कहा कि हमारे स्कंद पुराण में कहा गया है, ‘दस पुत्रम समा कन्या.’ मतलब एक बेटी 10 बेटों के बराबर होती है. हमारे समाज में नारी को शक्ति का दर्जा दिया गया है. यह शक्ति परिवार को एकता के सूत्र में बांधती है.
– मोदी ने कल्पना चावला की पुण्यतिथि का जिक्र किया उन्होंने कल्पना की तारीफ की, कहा उन्होंने कहा कि कल्पना ने नारी शक्ति का मैसेज सभी को दिया था.
-पीएम ने कहा कि हम सबके लिए दुख की बात है कि कल्पना चावला को इतनी कम उम्र में खो दिया. लेकिन उन्होंने नारी शक्ति को प्रेरणा दी. यह देखकर काफी खुशी होती है कि भारत में आज महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. पीएम ने कहा कि एक बेटी 10 बेटों के बराबर होती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal