मणिपुर विधानसभा चुनाव के रुझान सुबह 8 बजे से जारी किया जा रहा हैं। इस बीच रुझान में आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला को सीएम इबोबी सिंह ने जबर्दस्त मात दी हैं, शर्मिला को सिर्फ 85 वोट ही मिले हैं। आपको बता दे कि इरोम शर्मिला सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के खिलाफ 16 वर्ष तक भूख हड़ताल पर रहीं थी।
एग्जिट पोल 2017: यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में BJP आगे, पंजाब में कांग्रेस-आप की टक्कर
यह हड़ताल उन्होंने अगस्त 2016 खत्म की थी और पीपल्स रीसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस का गठन किया और मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसका एक मात्र एजेंडा मणिपुर से अफस्पा को हटाना है।
इस लड़की ने भुगती लड़कों जैसा लुक होने की सजा, सबूत देती रही पर वो नहीं माने
जैसा की आप जानते है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव प्रारंभ हुआ था। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 42 सीटों से जीत दर्ज की थी और ओ इबोबी सिंह फिर से मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।