भोपाल में BJP नेता सुशील वासवानी के ठिकानों पर IT का छापा

bjp_leader_sushil_vaswani_20161220_103523_20_12_2016आयकर विभाग की टीम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी के बैरागढ़ स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की। मंगलवार सुबह सात बजे आयकर विभाग की 6 सदस्यीय टीम उनके घर, होटल और उस बैंक में पहुंची जहां उनका अकाउंट है। वासवानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। विभाग के दो अधिकारी भाजपा नेता के घर, दो होटल में और दो बैंक में कागजों की जांच कर रहे हैं। सुशील वासवानी राज्य आवास संघ के उपाध्यक्ष रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वासवानी पर आरोप है कि 8 नवंबर के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग की टीमें देशभर में राने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए छापे मार रही हैं। नोटबंदी के बाद अब तक पड़े छापों में 316 करोड़ रुपए कैश, 76 करोड़ की ज्वैलरी की जा चुकी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com