तांत्रिक की आवाज सुनते ही औरत डरावनी आवाजें निकालने लगती है, वो दुष्ट आत्मा को उसके शरीर से निकालने आये ओझा पर गरजने लगती है और उसे घूरने लगती है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि झाड़-फूंक करके किस तरह से आत्मा बाहर निकाली जाती है। इस औरत का नाम Carmea है जिस पर से भूत-बाधा निकालने के लिए एक तांत्रिक को बुलाया जाता है जो कुरान जैसी किसी किताब से अरबी पढ़ रहा है, जिस सुनकर ये औरत बेकाबू हो जाती है और अजीब सी हरकतें करने लगती है।

इतना ही नहीं तांत्रिक की बातें सुनकर ये और उस तांत्रिक पर भी झपटती है और उसे भी डराने की कोशिश करती है। तांत्रिक भी कुछ कम नहीं, वो इस भूत को वश में लाने के लिए माचिक की तिल्लियां जलाता है और उसे इस महिला के मुंह से बुझाता है। इससे ये महिला और बेचैन हो जाती है।
हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि इस वीडियो को किस जगह पर बनाया गया है लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक ये वीडियो असली है।
हम एक बार फिर आगाह करते हैं कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें।
देखें इस वीडियो कोः
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal