डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल मल्टीस्ट्रेडा 1260 लॉन्च कर दिया है। मल्टीस्ट्रेडा 1260 एक पावरफुल एडवेंचर बाइक है जिसमें डुकाटी एक्सडायवेल वाला 1,262 cc एल-ट्विन DVT टेस्टास्ट्रेटा इंजन लगा है। भारतीय बाजार में इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमेें मल्टीस्ट्रेडा 1260 वाले वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं, ज्यादा-स्पेसिफिकेशन वाला 1260 S की कीमत 18.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
फीचर्स की बात करें तो मल्टीस्ट्रेडा 1260 में इलेक्ट्रॉनिक पैकेज के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ABS, कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा मल्टीस्ट्रेडा 1260 में डुकाटी की मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ कलर TFT डिसप्ले, कॉर्नरिंग लैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक शाइहुक सस्पेंशन और क्विकशॉफ्टर दिया गया है।
डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, सर्गी कानोवास ने कहा, “मल्टीटस्ट्रैड इनोवेशन के आठ वर्षों से इस मास्टरपीस का उत्पादन हुआ है, जो हर एडवेंचर उत्साही राइडर को एडवेंचरस राइडिंग का अनुभव देगी। नई मल्टीस्ट्रेडा 1260 रेंज एक स्पोर्ट-टुअरिंग एंडवेंचर बाइक है, जो लंबी दूरी के सफर और मोड़ वाली सड़कों पर एक बेहतर और सुरक्षित अनुभव देगी। मल्टीस्ट्रेडा 1260 और 1260 S में भारतीय सड़कों के हिसाब से हाई क्लास इटेलियन डिजाइन, इंजीनियरिंग और परफॉर्मेंस पर काम किया गया है।”
सस्पेंशन के तौर पर मल्टीस्ट्रेडा 1260 में 48mm शॉच्स फॉर्क दिया जाएगा जो डुकाटी शाइहुक स्पेंशन सिस्टम से इलेक्ट्रॉनिक मैनेज्ड है। बाइक के रियर में शॉच्स शॉक दिए गए हैं, जो इलेक्ट्रॉनिकली मैनेज होंगे। इसके अलावा बाइक में सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया गया है जो राइडिंग मोड्स और ऑन-बोर्ड कंप्यूटर कस्टमाइज्ड पर काम करेगा।