यह फैसला अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की भारत यात्रा से ठीक पहले किया गया है। यह दोनों देशों के बीच सामरिक क्षेत्र में मजबूत होती साझेदारी का नतीजा है।
ट्रंप प्रशासन ने भारत सरकार को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। भारत ने बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिकी सरकार को पत्र लिखकर नौसेना के विमानवाहक पोत के लिए जनरल एटोमिक्स द्वारा विकसित ईएमएएलएस टेक्नोलॉजी देने का अनुरोध किया था।
अपनी लचीली संरचना के कारण ईएमएएलएस हल्के और भारी दोनों तरह के विमानों को लांच कर सकता है। यही नहीं, इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
अमेरिका ने ऐसे समय में यह फैसला किया है जब उसके विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भारत की यात्रा पर हैं। इसे दोनों देशों से सामरिक रिश्तों की मजबूती का संकेत माना जा रहा है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पिछले महीने भारत की यात्रा कर चुके हैं।
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ एवं जनरल एटोमिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विवेक लाल के अनुसार उनकी कंपनी जल्दी ही दिल्ली में अपना एक कार्यालय खोलने जा रही है ताकि भारत सरकार की सैन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद की जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal