नई दिल्ली : बेरोजगार युवाओं के लिये भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका सामने आया है। सेना ने इसके लिये सूचना जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी यदि वांछित योग्यता रखते है तो वे 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद नियमानुसार आवेदनों को देखा जायेगा और फिर लिखित और शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जायेगी।
इन दोनों में सफल प्रतिभागियों को सेना में सेवा करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना ने फिलहाल टेक्निकल इंट्री स्कीम कोर्स-37 के लिये 90 पदों हेतु आवेदन मंगाये है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम साढ़े 19 वर्ष है तथा आरक्षित कोटे के लिये भी उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को सेना की तरफ से 21 हजार रूपये प्रति माह बतौर वेतन के रूप में दिया जायेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal