लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक क्रिकेटर को ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में एक आवासीय परिसर में दो महिलाओं के सामने अर्धनग्न होकर अभद्र व्यवहार करने का दोषी पाया गया है. डर्बीशर काउंटी क्रिकेट क्लब के आलराउंडर और इंग्लैंड अंडर -19 टीम के पूर्व कप्तान शिव ठाकुर को एक पीड़िता ने ‘धूर्त शिव’ करार दिया.
उसने इन महिलाओं के सामने अपने अंगों का प्रदर्शन करते हुए अभद्र हरकत की थी. दक्षिण डर्बीशर के मजिस्ट्रेट कोर्ट को सप्ताह बताया गया था कि ठाकुर के कृत्य से इन दोनों महिलाओं को परेशानी हुई थी.
जिला न्यायधीश एंड्रयू मीचिन ने कहा कि आपने जानबूझकर अपने खास अंग का प्रदर्शन किया और मैं आपको दोनों आरोपों में दोषी मानता हूं. न्यायधीश ने इस 24 वर्षीय क्रिकेटर को 24 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक जमानत पर रिहा कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal